Monday, 29 July 2013

अरवी के पत्ते की सब्जी

अरवी के पत्ते की सब्जी 
(जिसे बिहार में कोपल या गिरवछ कहते हैं)बिहार में इसे बहुत पसंद किया जाता है.

सामग्री
अरवी(कच्चू,कोचई)के कोमल पत्ते
बेसन
हरी मिर्च-लहसुन पेस्ट -दो छोटी चमच
धनिया पाउडर---आधी चम्मच
निम्बू का रस-दो छोटी चम्मच
तलने के लिए तेल.


विधि
डंठल काट पत्तों को धो ले,एक कटोरे में बेसन में नमक,हल्दी,हरी मिर्च-लहसुन पेस्ट ,निम्बू रस और पानी दल घोल बना ले, गाढ़ापन मध्यम हो न ही बहुत पतला न ही बहुत गाढ़ा. 
थाली उलट ले एक बड़े पत्ते को फैला कर रखे.....घोल की एक परत फैला दे ,फिर दूसरी पत्ती को  रखे उस पर भी बेसन की घोल की लेप  लगा दें .ऐसे ही बारी बारी पत्तों की लेयर बिछाती जाएँ,ध्यान रखे पत्ते बिलकुल एक पर एक न हों....थोड़ी खिसका खिसका कर बिछाएं.आठ-नौ पत्तों के बाद,एक तरफ से रोल (roll ) करना शुरू करे,मोडती जाएँ और बेसन के घोल को लगाती भी जाएँ.

दोनों किनारों के पत्तो को भीतर की तरफ घुसा दे.  रील वाले धागे से पूरे रोल को घूमा घूमा कर बांध  दे ताकि उबलने के वक़्त पानी में खुले नहीं.

एक बड़े भगौने में डूबने लायक पानी उबाले और पत्तो के रोल को उसमे धीरे से डाल दें.३-४ मिनट  के बाद एक जाली में  ले,छान अतिरिक्त पानी निथार ले........ ठंडा होने दे .धागे को सावधानी से निकाल  दे,एक तेज धर की चाकू से गोल गोल चक्के (swiss rol )की तरह काट लें.

कढाई  में सरसों तेल गरम करें धीमी आंच पर ,कुरकुरा होने तक तल लें. 
इसे ऐसे भी खाया जा सकता है,स्नैक्स के तौर पर या फिर ग्रेवी में डाला   जाता है.

ग्रेवी बनाने की विधि
सामग्री

पीला सरसों के दाने---४-५ छोटी चम्मच
लहसुन  पेस्ट-एक छोटी चम्मच
लालमिर्च पाउडर-आधी चम्मच
धनिया पाउडर-एक छोटी चम्मच
हल्दी,नमक,तेल,मेथी दाने-५-७
अमचूर या निम्बू रस-आधी छोटी चम्मच.

विधि
तेल गर्म कर....मेथी दाना डाले,बाकी मसाला सब डाल कर धीमी आंच पर थोड़ी थोड़ी पानी दे कर भुन ले.जब किनारों से तेल छोडनी लगे तो पानी डाल कर उबाल आने दे.अब तले हुए  कोपल/गिर्वाछ  डाल कर  एक-दो मिनट पक जाने दे,आमचूर/निम्बू रस डाल कर गैस बंद कर दें.

इससे चावल / रोटी इत्यादि के साथ खाए.


Sunday, 28 July 2013

गार्लिक ब्रेड

गार्लिक ब्रेड

ब्रेड पीस पर ये लगायें---  बटर में थोड़ी सी गार्लिक   पेस्ट , बारीक़ कटी धनिया और हरी मिर्च(बहुत थोड़ी सी ) और ओवन में bake  /टोस्ट कर लें .......गर्म गर्म सूप के साथ मज़े लें.

वाइट सॉस (white sauce )





वाइट सॉस (white  sauce )
सामग्री--

 मैदा- दो बड़े चम्मच
ढूध--1cup
मक्खन---दो बड़े चम्मच
नमक---आधी छोटी चम्मच
चीनी----आधी चम्मच
विनिगर----दो बड़े चम्मच.
काली मिर्च/गोलकी- कुटी हुई चुटकी एक

विधि
मैदा को थोडा थोडा कर ढूध में मिला ले,कोशिश करे गांठे न पड़े और बिलकुल पतला रहे..मोटे तल वाला एक पैन/नॉन स्टिक पैन .... गैस पर रखे,उसमे बटर  डाले और धीरे धीरे मैदा-दूध के घोल को चलाते हुए डाले.लगातार चलाते रहें......नमक,गोलकी ,चीनी और विनिगर डाल दे, 5 -6 मिनट चलाते रहें,उबल आने पर गैस ऑफ कर दे.masher  से मैश करे.......ठंडा   होने पर सॉलिड होगा सो पतला ही उतारने का प्रयास करें.ठंडा होने पर मन हो तो मिक्सी में चला ले.

इस वाइट सॉस को आप चिप्स,बर्गर,टोस्ट इत्यादि के साथ उपयोग करें.mayonaise बनाने में भी उपयोग में आएगा.  फ्रीज़ में ये बहुत दिनों तक ख़राब नहीं होगा.

Friday, 26 July 2013

स्वीट- सॉर सूप

मिक्स वेज स्वीट- सॉर  सूप 

सामग्री-
गाजर,बीन्स,लौकी,पत्ता गोभी,,शिमला मिर्च  ,पालक साग,जैसी है सब्जियां थोड़ी थोड़ी (लगभग 2katori  )
टोमेटो,चिली,सोया सॉस
विनिगर,
मटर छिली हुई या भुट्टे के दाने -थोड़ी सी
प्याज-१ छोटी सी बारीक़ कटी हुई
लहसुन,अदरख-थोड़ी सी
मक्खन   
कॉर्नफ्लोर 

नमक,maggi /नूडल्स

विधि

सभी सब्जियां (लगभग 2katori  ) ,लहसुन,अदरख  कूकर   में  ३/४ कटोरी पानी दे कर गला ले.ठंडा होने दे,फिर मिक्सी में चला कर बड़े छन्नी या पतले कपडे से छान लें.अब गैस पर मोटी तली वाली पैन  चदाये,१ -२ चम्मच मक्खन डाले ,साथ ही साथ.....पिघलने के पहले ही नहीं तो  जलने लगेगा मक्खन,बारीक़ प्याज और हरी मिर्च (थोड़ी) दाल कर पिंक कर लें,अब इसमें सब्जियों वाला  पानी डालें,एक चम्मच कॉर्नफ्लोर पानी में घोल कर मिला ले.टोमेटो,चिली सॉस एक एक चम्मच,विनिगर चौथाई चम्मच,सोया सॉस चौथाई चम्मच,मन हो तो थोडा नूडल्स/maggi  डाल कर पका ले पांच मिनट.   


अक्सर आज कल के बच्चे हरी सब्जी खाना पसंद नहीं करतें हैं,उनके भोजन में इस पौष्टिकता की कमी न रहे,इसके लिए ये सूप बना कर उन्हें नए नए अंदाज़ में पिलाया करें.

मिक्स वेज सूप

मिक्स वेज सूप 


सामग्री-
गाजर,बीन्स,लौकी,पत्ता गोभी,,शिमला मिर्च  ,पालक साग,जैसी है सब्जियां थोड़ी थोड़ी
टमाटर-१
मटर छिली हुई या भुट्टे के दाने -थोड़ी सी
प्याज-१ छोटी सी बारीक़ कटी हुई
लहसुन,अदरख-थोड़ी सी
मक्खन   
कॉर्नफ्लोर 
नमक,maggi  मैजिक मसाला /पिज़्ज़ा साल्ट्स 

विधि
सभी सब्जियां ,लहसुन,अदरख   और टमाटर कूकर   में  ३/४ कटोरी पानी दे कर गला ले.ठंडा होने दे,फिर मिक्सी में चला कर बड़े छन्नी या पतले कपडे से छान लें.अब गैस पर मोटी तली वाली पैन  चदाये,१ -२ चम्मच मक्खन डाले ,साथ ही साथ.....पिघलने के पहले ही नहीं तो  जलने लगेगा मक्खन,बारीक़ प्याज और हरी मिर्च (थोड़ी) दाल कर पिंक कर लें,अब इसमें सब्जियों वाला  पानी डालें,हरी मटर / भुट्टे के दाने भी डाले .एक  छोटी चम्मच कॉर्न  फ्लोरपानी में घोल कर मिला लें.थोड़ी देर उबाल  लें. नमक(हलकी),पीसी काली मिर्च,थोड़ी चाट मसाला या मग्गी मैजिक मसाला या पिज़्ज़ा के साथ वाले मसाले छिड़क कर...........कड़क टोस्ट/गार्लिक ब्रेड इत्यादि के साथ शाम को पियें.

अक्सर  बच्चे हरी सब्जी खाना पसंद नहीं करतें हैं,उनके भोजन में इस पौष्टिकता की कमी न रहे,इसके लिए ये सूप बना कर उन्हें नए नए अंदाज़ में पिलाया करें.