Saturday 11 July 2020

काबुली कहने की सब्जी

Chana banana sabse Aasan Hota Hai aur sab ko bahut pasand bhi Aata Hai।

काबुली चना chana ko raat bhar pani mein  फुला कर अच्छी तरह धो ले बार-बार पानी बदलकर चुन लें कोई सड़ा गला हो तो फेंक दे और टोकरी में छानकर रख दे।
 Do या तीनBada pyaj Kat Lo Lamba Lamba थोड़ा सा  प्याज रख लेना चना के ऊपर छिड़क कर खाने के लिए छोटा-छोटा कटा हुआ।
 Pyaj Jyada Rahane se a test badh jata hai purn Viram
 कुकर में सरसों तेल लो 2 बड़े चम्मच जीरा और गरम मसाला जैसे लॉन्ग तीन चार डाल दो अब प्याज डालो और उसको भुन लो।

 मसाले में धनिया पाउडर एक बड़ा चम्मच गरम मसाला पाउडर जा चना मसाला पाउडर वन फोर्थ चम्मच हल्दी पाउडर कोमा लाल मिर्च पाउडर ,  थोड़े से पानी में घोलकर प्याज में डाल दो और 4 से 5 मिनट तक भूनें फिर आज धीमा कर दो थोड़ा देर और बोलो दो छोटे टमाटर या एक बड़ा टमाटर को काट लो उसको भुने हुए मसाले में डाल दो।  एक दो बार चलाकर  बुलाया हुआ चना जो टोकरी में रखा हुआ है उसको डाल दो और अच्छी तरह सबको मिला दो। अब इसमें पानी डाल दो पानी इतना हो कि चना डूब जाए। काबुली चना पकने में टाइम लगता है सो एक सीटी आने के बाद 15 minutes  तक आँच  धीमी करके चना को गला लो फिर बंद कर दो गैस। 5 मिनट के बाद जब प्रेशर बैठ जाए तो ढक्कन खोल कर देखो अगर चना मुलायम हो गया हो तो कलछुल से अच्छी तरह चला लो टमाटर को दबा दबा कर रखा में मिला दो तुम्हारा चना तैयार हो गया है। इसे सजा कर खाओ ऊपर से धनिया नींबू चाट मसाला इत्यादि डालकर खाना शुरू कर दो।

Vanilla Cake/ Chocolate cake

Vanilla Cake

सामग्री

मैदा        डेढ़ कप से पौने दो कप
चीनी       एक  कप पीसी हुई
बटर        1/4 कप पिघली या  मलाई 
Condensed milk     1/2 कप  या  तीन   अंडे 
दूध         1/2 कप
बेकिंग पाउडर        एक टेबल स्पून (not tea spoon)
खाने वाला सोडा       चुटकी भर
वनीला एसेंस     1/4 tea spoon
काजू टुकड़े,  किशमिश, चेरी, टूटी फ्रूटी  (optional)
Butter paper

विधि
मैदा, बेकिंग पाउडर और सोडा को तीन बार चलनी से छान लो। keep aside

मिक्सी के बड़े ज़ार में पहले पीसी चीनी और बटर/ or मलाई  को चलाओ। रुक रुक कर कुछ देर बार बार ।

अब कंडेस्ड मिल्क डाल कर चलाती रहो। रुक रुक कर कुछ देर/  अंडा वाला बना रही तो तीन   अंडा 

इस बीच Microwave ko convection mode par set karo.
Pre heat at 200° for 3 to 4 minutes.
Butter the baking tin inner wall.
केक टिन के तली(bottom) के बराबर  बटर पेपर को काट लो और buttered bottom पर पेपर रख दो अच्छी तरह से। tin की किनारी  पर  भी  बटर पेपर  नाप  कर काट कर लगा लो। 

अब आधा दूध डाल कर मिक्सी चलाओ।

एसेंस डालो। फिर चलाओ।

अब थोड़ा थोड़ा कर मैदा मिक्सर को डाल डाल चलाओ। लगभग एक कप पहली बार में डाल देना। फिर थोड़ा थोड़ा कर डालना।


Batter ka consistency ऐसा हो कि न बहुत thik हो न watery .
Consistency maintained करने के लिए दूध मिलाना। अब मिक्सी ज्यादा नहीं चलाने की जरूरत है।
चूँकि mixie overloaded हो चुका होता है सो trip कर जाने का डर होता है। बस गाढापन सही कर लेना।



केक टिन को Microwave से निकालो, काजू किशमिश के लेयर बिछा दो बटर पेपर पर।
फिर मिक्स्ड मैटेरियल को धीरे धीरे टिन में डाल दो। उसे बरतन में आधे से कम ही रखना अन्यथा फूल कर बाहर गिर जाएगा। मन हो तो कुछ ड्राई फ्रूट्स  ऊपर से छिड़क दो।

अब Microwave में रखो।
Temperature 180° पर तीस मिनट के लिए सेट करो।
तीस मिनट के बाद एक चाकू को बीच में घुसा कर चेक करो यदि कुछ नहीं सटे तो अब temperature low karo 150° and again bake for 5 to 10 minutes.
देखते रहना कि जल न जाए, वैसे crispy brown crust tasty ही लगता है।
अब निकाल कर रख लो, कुछ ठंडा होने पर चाकू से किनारे को छुड़ा लो और पलट लो किसी थाली में ।बटर पेपर हटा लो।सीधा कर लो।
केक तैयार ।

यदि chocolate केक बना रही तो मैदा कम कर दो,  ratio 50:50  का करते हुए चॉकलेट पाउडर और  कोको पाउडर लेना।  essence वनीला की जगह  चॉकलेट essence लेना।  
बाकी सारा प्रोसेस  वही।  

लास्ट में केक पलटने के बाद , dairy मिल्क चॉकलेट एक बड़ा वाला को मेल्ट कर केक की चारों तरफ ब्रश या चम्मच से मोटा परत लगा दो। कुछ देर फ्रीज़ (deep नहीं) मे रख दो चॉकलेट जम जाएगा। 









Friday 3 April 2020

राजमा


सामग्री

राजमा -  आठ घंटे बड़े से बर्तन में पानी में soaked  एक कटोरी

प्याज -  कटे एक कटोरी

टमाटर -  एक कटोरी कटे हुए ( टमाटर बहुत पड़ता है , या तो प्यूरी बना लो या छोटे टुकड़े काट लो)

हरी मिर्च  दो

अदरख लहसुन पेस्ट एक छोटा चम्मच

धनिया पाउडर - एक छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर
गरम मसाला -  चुटकी भर
जीरा हींग -  फोरन के लिए

नमक हल्दी








प्याज
फिर सब मसाले थोड़ा पानी दे दे भून लो।
अंत में टमाटर और पानी दो अढ़ाई कटोरी डाल ढक्कन लड़ा दो।  प्रेशर आने के बाद आंच धीमी कर दस से बारह मिनट छोड़ दो।

प्रेशर बैठने पर खोल कलछुल से खूब चला लो। 













Thursday 26 March 2020

आसान से सैंडविच भरावन

सैंडविच के भरावन

ब्रेड के दो स्लाइसों के बीच आप कुछ भी भर, ढेर सारे सलाद, थोड़ बटर और चीज़ स्लाइस ( या ग्रेटेड क्यूब) को  क्रिस्पी ग्रिल कर खा सकते हैं ।

मनचाही हेल्दी चीजें भरें और स्वस्थ रहें।

एक बेसिक आलू सैंडविच भरावन

सामग्री

उबले आलू -  छील कर छोटे कटे हुए
हरी मिर्च-  बारीक
प्याज-    बारीक कटी
अदरख  थोड़ा सा घिसा
चाट मसाला, नमक,  निम्बू
रिफाइंड आयल--- दो चम्मच छोटे
मटर, गाजर(घिसे या छोटे टुकड़े), बीट रुट जैसे कुछ सब्जी , धनिया पत्ता

विधि

पैन में तेल डाल  कर हरी मिर्च प्याज दो मिनट भुनो, अदरख और कटे उबले आलू डालो। पांच मिनट हल्का नमक डाल चला लो।  नमक अंदाज से क्यूंकि चाट मसाला भी गैस ऑफ होने पर छिड़कना है।

हो गया तैयार।  इसे ज्यादा बनाओ ताकि कभी इसकी टिक्किया बना दही डाल खा लो ( ofcourse मैश करके) या पराठें में भर लो.

टिक्की तल कर पाव के बीच में दबा कर खा सकती हो।

खिचड़ी के साथ इसे खा सकती हो।












Friday 10 January 2020

आलू दम



आलू दम
  दो लोगो के लिए     
 आलू -  छोटे हों बहुत तो सात आठ इन्हे गोटा ही रहने देना छील कर और यदि बड़े हैं तो चार छील कर दो टुकड़े कर लेना। 
प्याज दो मध्यम साइज ( एक के छोटे टुकड़े काट लो दूसरे को टुकड़े कर पीसने रखो)
 गरम मसाला या चिकन मसाला - एक टी स्पून (छोटा चम्मच) 
धनिया पाउडर - एक टी स्पून ,
लाल मिर्च पाउडर -  आधी टी स्पून,
हल्दी,
नमक ,
लहसुन अदरख पेस्ट - एक टी स्पून   

 विधि   मिक्सी में पीसो -  एक प्याज और एक टमाटर।   

                    कुकर में सरसो तेल दो-तीन टेबल स्पून(बड़े चमच)  में जीरा डालो थोड़ा   फिर कटे हुए प्याज दो चार मिनट भुनो,  फिर सारे मसाले (पिसे और सूखे) डाल कर चलाओ। शुरू एक दो मिनट तेज आंच फिर धीरे आंच पर।  धीरे आंच पर सात-आठ        मिनट तक भुनो कुकर में ही पानी का छींटा दे दे कर जब चिपकने लगे तली में। तेल छोड़ने लगे तो समझो भून गया अब आलू डालो और आधी कप पानी डाल ढक्क्न लगा दो।  एक सिटी आने पर तीन मिनट और आंच धीमी कर रखो।   ढक्क्न पांच सात मिनट प्रेशर ख़तम होने तक मत खोलो।  फिर खोलो, थोड़ा सा शुद्ध घी और धनिया पत्ता अब दे देने से स्वाद बढ़ जायेगा।  आसान सा आलू दम तैयार